Vicky Katrina wedding
Vicky Katrina wedding फाइनली कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हो गई है. कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इस नई यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं.” अभिनेता विक्की कौशल ने भी अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर की है. शादी के बाद अब सभी सोच रहे हैं कि कैटरीना ने किस डिजाइनर का लहंगा पहना है. दरअसल, इन दोनों ने सब्यसाची ऑउटफिट पहनी है. इसकी जानकारी खुद सब्यसाची ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी है.
कैटरीना के ब्राइडल लुक की बात करें, तो शादी में लाल कलर का लहंगा पहना है. इसके साथ उन्होंने बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा, मांग टीका पहना है. कैटरीना ने सब्यसाची लहंगा पहना है. इसकी जानकारी खुद सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट करके दी है. वहीं विक्की ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी है, जिसके साथ हरे रंग का नैक-पीस भी पहना है. ये दोनों ही साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं.
दोनों ने पहने सब्यसाची कपड़े और ज्वैलरी
सब्यसाची ने पोस्ट करते हुए लिखा, कैटरीना कैफ ने हाथ से बुने हुए मटका सिल्क में एक क्लासिक सब्यसाची लाल लहंगा पहना है, जिसपर महीन टीला वर्क और जरदोजी बॉर्डर का काम किया गया है. वहीं घूंघट को सोने में इलेक्ट्रोप्लेटेड, चांदी के साथ कस्टम-ट्रिम किया गया है. वहीं दुल्हन ने हाथ से बने पर्ल मोती के साथ 22k सोने में हीरों की ब्राइडल ज्वैलरी पहनी है.
वहीं दूल्हे विकी कौशल ने आइवरी सिल्क की शेरवानी पहनी है. जिसमें गोल्ड प्लेटेड बंगाल टाइगर के बटन लगे हैं. शॉल की बाटे करें तो उन्होंने टसर जॉर्जेट का शॉल पहना है जिसमें एक ज़री मरोरी कशीदाकारी वाला पल्लू और बॉर्डर है.
आधे घंटे में 10 लाख लोगों ने किया फोटो लाइक
कैटरीना के फोटोज को पोस्ट करने के महज आधे घंटे के भीतर ही 10 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है, साथ ही हजारों ने इसपर कमेंट करके अपनी बधाइयां दी हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “अब विश्वास हो गया है कि इन दोनों की शादी हो गयी है.” वहीं एक और ने लिखा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये सच है, मैं दोनों के लिए बेहद खुश हूं.” एक फैन ने बधाई देते हुए लिखा, “आप दोनों साथ में बेहद अच्छे लग रहे हैं, लव यू.”
ये भी पढ़ें