
पोस्टर और प्लॉटलाइन से लेकर गानों तक, हम सभी जानते हैं कि कैसे हमारी फिल्में हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित होती हैं. हालांकि, आज हम जो आपको बता रहे हैं उसे जानकर और देखकर आप कहेंगे कि अब विदेशी फिल्में बॉलीवुड फिल्मों की नकल कर रही हैं.
हाल ही में, रेडिट (Reddit) पर 'शांग-ची और द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स' (Shang-Chi And The Legend Of The Ten Rings) का एक खास सीन वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि यह फिल्म एमसीयू की चीनी-अमेरिकी सुपरहीरो के साथ पहली फिल्म थी. इस फिल्म के एक सीन को बाजीराव मस्तानी से कॉपी बताया जा रहा है.
रेडिट के एक यूजर ने बताई समानता:
रेडिट पर OnlyPhilosopher5479 नामक एक यूज़र ने दोनों सीन के बीच समानता बताई है. उन्होंने एक क्लिप भी साझा की, जिसमें दोनों फिल्मों के सीन्स की फ्रेम दर फ्रेम तुलना दिखाई गई है. इस पोस्ट पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने इसे 'ब्लैंट कॉपी' करार दिया है तो किसी का कहना है कि यह उन सभी सीन्स का बदला है तो बॉलीवुड ने हॉलीवुड से कॉपी किए हैं.
आपको बता दें कि बाजीराव मस्तानी का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था और इसमें दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने भी अभिनय किया था. यह भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी और बॉक्स ऑफिस पर ₹356 करोड़ से अधिक की कमाई की.