Vrusshabha Trailer Out (Photo/Screengrab)
Vrusshabha Trailer Out (Photo/Screengrab)
साउथ सिनेमा खासकर मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की अगली नई फिल्म 'वृषभ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. नंद किशोर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इसी महीने 25 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी है. एक राजा है, जो वर्तमान में अपने अतीत के सपनों से परेशान है. तो वहीं, एक बेटा है, जो अपने पिता की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
वृषभ का ट्रेलर रिलीज-
मलयाली एक्टर मोहनलाल की ये अपकमिंग फिल्म है वृषभ. जिसके ट्रेलर को देखकर शुरुआत में ही लग रहा है कि ये दो जन्मों की कहानी है और वर्तमान की दुनिया में मोहनलाल के कैरेक्टर को उनका 'महाराज वृषभ' वाला कैरेक्टर क्रॉस कर रहा है. यानी पुराना और नया जन्म फिल्म की स्टोरी में कहीं एक जगह आकर मिल रहा है.
बाहुबली जैसी भव्यता की झलक-
दरअसल मोहनलाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'वृषभ' के साथ बड़े पर्दे पर इस महीने क्रिसमस पर आ रहे हैं. जिसमें कहीं 'बाहुबली' जैसी भव्यता तो कहीं 'सालार' जैसी ग्रे दुनिया नजर आ रही है. तो कहीं-कहीं सिनेमैटोग्राफी और एक्शन मोहनलाल की ही 'एल2 एम्पुरान' जैसे लगे हैं.
फिल्म के ट्रेलर में क्या है?
नंदा किशोर के डायरेक्शन में बनी वृषभ के ट्रेलर को देखकर जितना समझ आया, उस हिसाब से तो महाराज वृषभा बने मोहनलाल युद्ध वाले माहौल में हैं. वो किसी घातक एक्शन हीरो की तरह नजर आ रहे हैं और फिल्म के किरदार में उनके पुराने जन्म में शायद जो चीजें अधूरी रह गई होंगी, उन्हें वो इस जन्म में पूरा करना चाह रहे हैं. लेकिन इंटरेस्टिंग ये है कि उन्हें खुद ही नहीं पता है कि वो इस जन्म में किसलिए परेशान रहते हैं?
वैसे साल 2025 मलयाली एक्टर मोहनलाल के लिए काफी खास रहा. साल के आगाज में ही अभी तक मोहनलाल ने कई कामयाब फिल्में दीं. ऐसे में क्या मोहनलाल इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड बना रही 'धुरंधर' को टक्कर दे सकते हैं. इस लिहाज से भी फिल्मी गलियारों में बातें हो रही हैं.
इस साल दे चुके हैं 3 हिट फिल्में-
इस साल मोहनलाल की 3 फिल्में आईं और तीनों बड़ी हिट हुईं. एल2 एम्पुरान, थुडारम और हृदयपूर्वम. इन तीनों बड़ी फिल्मों के बाद मोहलाल का स्टारडम जो पहले से ही बहुत बड़ा था और ज्यादा चमक गया है. अब दिसंबर में आ रही फिल्म वृषभ में एक्शन हीरो बने मोहनलाल के अलावा समरजीत लंकेश और नयन सारिका का भी अहम रोल है.
25 दिसंबर को रिलीज होने वाली वृषभा मलयालम और हिंदी के अलावा कई दूसरी भारतीय भाषाओं में रिलीज हो रही है. ट्रेलर देखकर उम्मीद यही कि मोहनलाल की वृषभ पैन इंडिया बॉक्स ऑफिस हिला सकती है.
ये भी पढ़ें: