scorecardresearch

Walt Disney Birthday: तंगी में बेचा अखबार, गरीबी में बीता बचपन, उस व्यक्ति की कहानी जानिए जिसने डिज्नी को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बादशाह बनाया

वॉल्ट डिज्नी की सफलता की कहानी एक छोटे कार्टून स्टूडियो से शुरू होती है आज ये कंपनी अरबों डॉलर की है. वॉल्ट डिज़्नी और उनके भाई रॉय ने मिलकर डिज्नी ब्रदर्स कार्टून स्टूडियो नाम से साल 1923 में ये कंपनी बनाई थी.

हाइलाइट्स
  • वॉल्ट डिज्नी का जन्मदिन आज

  • वॉल्ट डिज्नी का जन्म 1901 में हुआ था

हर साल 5 दिसंबर को वॉल्ट डिज्नी डे मनाया जाता है. इस दिन डिज्नी के संस्थापक Walter Elias Disney का जन्मदिन होता है. Walter Disney का जन्म 5 दिसंबर 1901 को शिकागो में हुआ था. वे अपने 5 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. Walter बेहद गरीब परिवार से आते थे. उनके पास स्कूल की फीस भरने के पैसे भी नहीं थी इसलिए कम उम्र में ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. बचपन में उन्होंने कभी अखबार तो कभी स्कैच बेचने का काम किया और इस तरह अपनी मेहनत और लगन से वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड को एंटरटेनमेंट की दुनिया की नंबर एक कंपनी बना दिया. 

मिकी माउस की आवाज और कार्टून को इतने बड़े स्तर पर फेमस करने का श्रेय वाल्टर एलियास डिज़्नी को ही जाता है.

कैसे शुरू हुआ वॉल्ट डिज्नी का सफर

वॉल्ट डिज्नी की सफलता की कहानी एक छोटे कार्टून स्टूडियो से शुरू होती है आज ये कंपनी अरबों डॉलर की है. सिर्फ 40 डॉलर के साथ वॉल्ट डिज़्नी और उनके भाई रॉय ने मिलकर डिज्नी ब्रदर्स कार्टून स्टूडियो नाम से साल 1923 में ये कंपनी बनाई थी. शुरुआत दोनों छोटे-मोटे कार्टून बनाते थे. शुरुआत में उन्हें काम पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. 1926 में डिज्नी ब्रदर्स कार्टून स्टूडियो का नाम बदलकर वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो कर दिया गया. 

Walt disney

कॉमिक्स से लेकर शो तक हुए जमकर हिट

डिज़्नी की पहली बड़ी हिट 1928 की शॉर्ट फिल्म स्टीमबोट विली थी, जिसमें मिकी माउस क फिल्माया गया था. मिकी माउस पर कॉमिक्स लॉन्‍च हुई और बाद में 'द मिकी माउस' नाम से टीवी शो भी लाया गया. जोकि खूब पॉपुलर हुआ. बर्थडे केक से लेकर कॉस्ट्यूम तक हर किसी चीज में मिकी माउस की तस्वीर लगी होती थी. मिकी माउस ने न केवल वॉल्ट डिज्नी को पहचान दिलाई, बल्कि ऐसी सक्सेस स्टोरी लिखी कि जिसकी गवाह आज पूरी दुनिया है.

1930 के दशक में फिल्म प्रोडक्शन में आई कंपनी

डिज्नी ने स्नो व्हाइट एंड द सेवेन ड्वार्फ्स (1937) जैसी फीचर-लेंथ एनिमेटेड फिल्मों का निर्माण भी शुरू किया. डिज्नी की पहली लॉन्ग एनिमेडेट फिल्म, स्नो व्हाइट एंड द सेवेन ड्वार्फ्स, 1937 में रिलीज हुई. ये अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसके बाद डिज्नी ने पिनोचियो (1940), फैंटासिया (1940), डंबो (1941), बांबी (1942), सिंड्रेला (1950) जैकी कई लोकप्रिय एनिमेटेड हिट फिल्में दीं.

Walt Disney

कैलिफोर्निया में खोला पहला डिज्नीलैंड पार्क

1930 के दशक की शुरुआत में, डिज़्नी ने एक ऐसा पार्क बनाने का सोचा जहां परिवार एक साथ वक्त बिताया जा सके. 17 जुलाई, 1955 को कैलिफोर्निया में पहला डिज्नीलैंड पार्क खोला गया. ये पार्क इतना सफल रहा कि पहले ही साल 3 मिलियन लोग इसे देखने पहुंचे. इसके बाद 1971 में ऑरलैंडो, फ्लोरिडा में वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिज़ॉर्ट खोला गया. थीम पार्कों की सफलता ने वॉल्ट डिज्नी कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक बनाने में मदद की. आज डिज्नी मीडिया बिजनेस नेटवर्क के पास डिज्नी चैनल, ईएसपीएन, हिस्ट्री, लाइफटाइम जैसे कई चैनल हैं. 2017 से हॉट स्टार डिज्नी के पास है.डिज्नी के स्वामित्व वाली कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार भारत का सबसे सफल ओटीटी प्लेटफॉर्म है.