
रणबीर कपूर की Animal बॉक्स ऑफिस (Animal Box Office Collection) पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म को रिलीज हुए अभी तीन दिन ही बीते हैं और इसका कलेक्शन 360 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. रणबीर कपूर की फिल्म का क्रेज कुछ ऐसा है कि दिल्ली-एनसीआर के सभी थियेटर हाउसफुल चल रहे हैं. संदीप रेड्डी के डायरेक्शन में बनी Animal इतना अच्छा बिजनेस कर रही है कि इसके कई मॉर्निंग और नाइट शोज बढ़ाए जा रहे हैं.
पहले दिन कमाए थे 63.8 करोड़
'एनिमल' ने पहले दिन 63.8 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इसमें से केवल हिंदी वर्जन से ही 54.75 करोड़ रुपए आए थे और साउथ वाले वर्जन ने 9.05 करोड़ का कलेक्शन किया था और मलयालम में 1 लाख की कमाई की थी. 'एनिमल' ने दूसरे दिन 67.27 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की थी.
जवान और पठान से अभी भी पीछे हैं एनिमल
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के आकड़ों के अनुसार, एनिमल ने तीसरे दिन 72.50 करोड़ की कमाई केवल इंडिया में की है, जिसके बाद फिल्म का ओवर ऑल कलेक्शन 360 करोड़ हो गया है. इससे पहले जवान ने तीन दिनों में वर्ल्ड वाइड 384.6 करोड़ और पठान ने 313 करोड़ का कलेक्शन किया था.
चौथे दिन के लिए 4.8 लाख टिकटें बिकीं
इंडस्ट्री ट्रेकर वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक देशभर में 'एनिमल' की चौथे दिन के लिए 4.8 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. इन आंकड़ों की मानें तो फिल्म चौथे दिन भी गजब का बिजनेस करने वाली है. अपने पहले मंडे को फिल्म 30 से 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
मल्टी स्टारर फिल्म है एनिमल
एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल जैसे सितारे भी अहम किरदार में हैं. फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका में हैं और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी का रोल कर रही हैं. एनिमल का निर्माण टी-सीरीज, सिने1 स्टूडियो और भद्रकाली पिक्चर्स ने मिलकर किया है. एनिमल के साथ विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर भी रिलीज हुई है.