scorecardresearch

Animal की बंपर शुरुआत, पहले दिन ही तोड़ दिया इन फिल्मों का रिकॉर्ड्स, रणबीर को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, जानें मूवी ने कितना किया कलेक्शन

Animal Box Collection Day 1: फिल्म एनिमल को ए सर्टिफिकेट हासिल हुआ है, यानी ये फिल्म सिर्फ वयस्कों के लिए है. इसके बावजूद संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह मूवी सफलता के झंडे गाड़ती नजर आई है. रणबीर कपूर की इस मूवी ने ओपनिंग डे पर भारत में 61 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. 

एनिमल फिल्म में सभी कलाकारों ने की है शानदार एक्टिंग एनिमल फिल्म में सभी कलाकारों ने की है शानदार एक्टिंग
हाइलाइट्स
  • एनिमल फिल्म की एडवांस बुकिंग में धड़ल्ले से बिके टिकट 

  • पहले ही दिन मूवी सफलता के झंडे गाड़ती नजर आई

रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना जैसे मल्टीस्टारर फिल्म एनिमल रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत हुई. इस मूवी ने कई फिल्में की कमाई का रिकॉर्ड्स तोड़ दिया है. आइए जानते हैं कितना कलेक्शन किया?

उम्मीद से कहीं ज्यादा बड़ी मिली है ओपनिंग 
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' जिस अंदाज में रणबीर कपूर को स्क्रीन पर लेकर आई है, वैसा अभी तक कोई फिल्म नहीं कर पाई. इस एक्साइटमेंट से ही जनता का मूड इतना तैयार था कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही धड़ल्ले से टिकट बिकने शुरू हो गए. एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 34 करोड़ रुपए से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. 'एनिमल' को बड़ी ओपनिंग मिलनी तो तय थी, लेकिन फिल्म को उम्मीदों से भी कहीं ज्यादा बड़ी ओपनिंग मिली है.

एनिमल पहले ही दिन 116 करोड़ का आकड़ा कर चुकी है पार 
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि 'एनिमल' ने पहले दिन 60 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया है. सैकनिल्क के अनुसार, 'एनिमल' ने पहले दिन करीब 61 करोड़ रुपए कमाए हैं. सिर्फ हिंदी वर्जन से ही फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है. तेलुगू इंडस्ट्री से शुरुआत करने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की घरेलू मार्केट से भी फिल्म को फायदा हुआ है. तेलुगू वर्जन ने 10 करोड़ रुपए की रेंज में कलेक्शन किया है. 

पठान और गदर 2 को छोड़ा पीछे
एनिमल फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि ये पहले ही दिन 116 करोड़ रुपए की कमाई का आकड़ा पार कर चुकी है, जिसने 'पठान' का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है. इस साल रिलीज बम्पर फिल्मों की बात करें तो 'पठान' ने पहले दिन इंडिया में 57 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 104.80 करोड़ रुपए की कमाई की थी. सनी देओल की 'गदर 2' की बात करें तो इसनें पहले दिन देशभर में 40.1 करोड़ रुपए की कमाई की थी. हालांकि, शाहरुख की ही पिछली फिल्म 'जवान' से करीब 14 करोड़ पीछे रह गई है. जिसनें देशभर में ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

नॉर्थ अमेरिका में एनिमल ने तोड़ा रिकॉर्ड
इस फिल्म में रणबीर के अवतार ने हर किसी को हैरान किया है क्योंकि इससे पहले वह कभी इस तरह के रोल में नहीं दिखे. वहीं बॉबी देओल भी फिल्म के लिए अहम आकर्षण हैं. अमेरिका में फिल्म 30 नवंबर गुरुवार को रिलीज हुई और कहा जा रहा है कि नॉर्थ अमेरिका में 8.3 करोड़ की कमाई करते हुए इसने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है. इंडिया के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज नजर आया.

एनिमल फिल्म के सबसे ज्यादा खरीदे गए टिकट
सैकनिल्क के डाटा के अनुसार, रणबीर कपूर की 'एनिमल' के लिए पहले ही दिन फुटफॉल का आंकड़ा 39.70 लाख रहा. फुटफॉल यानी, फिल्म के कितने टिकट खरीदे गए. रणबीर की फिल्म से पहले इस साल, पहले दिन सबसे ज्यादा दर्शक बटोरने वाली फिल्म 'जवान' थी. पहले दिन शाहरुख की इस फिल्म का फुटफॉल 39.52 लाख था. शाहरुख की 'पठान' को 33.01 लाख फुटफॉल मिला था, जबकि 'गदर 2' के लिए पहले दिन फुटफॉल 26.78 लाख था. यानी अभी तक 2023 में 'एनिमल' पहले दिन सबसे ज्यादा दर्शक जुटाने वाली फिल्म है. आंकड़ों में 'एनिमल' और 'जवान' के फुटफॉल में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन दोनों के ओपनिंग कलेक्शन में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का अंतर है. ये अंतर फिल्मों के एवरेज टिकट प्राइज की वजह से भी होता है. रणबीर की फिल्म का टिकट, 'जवान' के मुकाबले थोड़ा सस्ता है.

रणबीर की ब्रह्मास्त्र फिल्म का इतना रहा था कलेक्शन
रणबीर के करियर में ये सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन है. इससे पहल रणबीर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' थी, जिसने पहले दिन 36 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. राजकुमार हिरानी निर्देशित संजू ने भारत में 34 करोड़ की कमाई की, जबकि ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ उनकी फिल्म बेशरम ने रिलीज़ के पहले दिन 21 करोड़ कमाए. 

ये जवानी है दीवानी ने पहले दिन 19 करोड़ और तू झूठी मैं मक्कार ने 15 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था. एनिमल ने पहले ही दिन से बता दिया है कि इसके आगे बड़े-बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स छोटे पड़ने वाले हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सोशल मीडिया पर जनता से मिल रहा सॉलिड रिस्पॉन्स, पहले वीकेंड में एनिमल की कितनी कमाई करवाता है. 

वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए से ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्में 
1. RRR- 223 करोड़ रुपए.
2. बाहुबली 2- 213 करोड़ रुपए.
3. KGF 2-163 करोड़ रुपए
4. लियो- 148.50 करोड़ रुपए.
5. आदिपुरुष- 140 करोड़ रुपए.
6. जवान- 129.60 करोड़ रुपए.
7. साहो- 126 करोड़ रुपए.
8. एनिमल- 116 करोड़ रुपए *
9. 2.0- 110 करोड़ रुपए.
10. पठान- 106 करोड़ रुपए.

फिल्म 'सैम बहादुर' ने जीता दिल
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' भी इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है. विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. मूवी रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों की तरफ से खूब सराहा गया है. विक्की के अलावा सान्या मल्होत्रा , फातिमा सना शेख, , नीरज काबी और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे सितारों से सजी 'सैम बहादुर' ने ओपनिंग डे पर 5.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.