scorecardresearch

पॉकेटमारी के आरोप में गिरफ्तार हुई जानी मानी एक्ट्रेस रूपा दत्ता, बैग से मिले 75 हजार रुपये

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रूपा दत्ता को पॉकेटमारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक मामला अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले का है जहां से पुलिस ने रूपा को गिरफ्तार किया. उनके पास से चुराए गया मनी बैग बरामद हुआ है, जिनमें कुल 75 हजार रुपये मिले. उत्तर विधान नगर के एक पुलिसवाले ने बताया कि उसने रूपा को कूड़ेदान में बैग फेंकते हुए देखा था. इसके बाद पुलिस को उन पर शक हुआ और उनकी जांच की गई.

Rupa Dutta Rupa Dutta
हाइलाइट्स
  • अनुराग कश्यप पर लगाया था आरोप

  • पुलिस के सामने कबूल की चोरी

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रूपा दत्ता को पॉकेटमारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक मामला अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले का है जहां से पुलिस ने रूपा को गिरफ्तार किया. उनके पास से चुराए गया मनी बैग बरामद हुआ है, जिनमें कुल 75 हजार रुपये मिले. उत्तर विधान नगर के एक पुलिसवाले ने बताया कि उसने रूपा को कूड़ेदान में बैग फेंकते हुए देखा था. इसके बाद पुलिस को उन पर शक हुआ और उनकी जांच की गई. पूछताछ के दौरान पुलिस को रूपा के पास से 75 हजार रुपये और कई अन्य पर्स मिली.

पुलिस के सामने कबूल की चोरी
वहीं कबूलनामा में रूपा ने अपनी चोरी की बात कबूल की है. रुपा से जब मनी बैग को लेकर सवाल किया गया तो वह कुछ संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई. उन्होंने पुलिस के सामने पॉकेटमारी की बात कबूल की है. साथ ही बताया कि वह ऐसे ही कई इवेंट्स में जाकर पर्स चोरी किया करती थी.

अनुराग कश्यप पर लगाया था आरोप
अभिनेत्री की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में आगे की जांच के लिए जुट गई है. ऐसा पहली बार नहीं है जब अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा रूपा दत्ता चर्चा में रही हों. उन्होंने साल 2020 में बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप के ऊपर संगीन आरोप लगाए थे. रूपा का आरोप था कि अनुराग उन्हें अश्लील मैसेज भेजते थे.