scorecardresearch

Anupama: खुद अपने ही घर लौटकर आई बा की बद्दुआ, वनराज समेत काव्या और तोषु की जाएगी नौकरी

स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' काफी दिनों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. शो में अनुपमा और अनुज का बढ़ता रोमांस आए दिन एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है. हर कोई इसके नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करता है. दर्शकों को अनुपमा और अनुज की जोड़ी खूब पसंद आ रही है. आने वाले एपिसोड में मालविका एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आ रही है. दरअसल वनराज, काव्या और तोषु को मालविका नौकरी से निकालने वाली है. देखिए 'अनुपमा' की खास झलक.