वो दिन गए जब कोई फिल्म 100 या 200 करोड़ की कमाई करती थी. अब तो ट्रेंड 400 करोड़ की कमाई का है. कम से कम सुपर स्टार यश की केजीएफ 2 को देख कर तो यही कहा जाएगा. भारतीय सिनेमा में केजीएफ चेप्टर-2 एक नया अध्याय है. जिसने वो कर दिखाया है जो हिन्दी सिनेमा के इतिहास में कभी नहीं हुआ. 4 साल पहले तक जिस कलाकार का लोग नाम तक नहीं जानते थे, उसकी दूसरी ही फिल्म ने कमाई के पिछले तमाम रिकॉर्ड धवस्त कर दिए. फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के हिंदी वर्जन ने रिलीज के चौथे ही दिन लगभग 200 करोड़ की नेट कमाई करके एक बार फिर बॉलीवुड को आईना दिखाया है. देखिए रिपोर्ट.