scorecardresearch

फील्म पुष्पा का 'श्रीवल्ली' गाना मचा रहा धूम, मशहूर डच सिंगर एमा हीस्टर का वीडियो वायरल

अल्लू अर्जुन की फील्म पुष्पा का श्रीवल्ली गाना इन दिनों धूम मचा रहा है. तमाम लोग इस गाने पर डांस और लिप्सिंग कर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है. मशहूर डच सिंगर एमा हीस्टर ने जब अपने अंदाज़ में ये गाना गाया तो उनका वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.

Srivalli song from Allu Arjun's film Pushpa is making a splash these days. Many people are posting their videos on social media by dancing and lipping on this song. When the famous Dutch singer Emma Heester sang this song in her own style, her video became viral.