स्टार प्लस के जाने-माने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में महाड्रामा शुरू हो गया है, जहां पर सई ने अपना अलग चूल्हा बना लिया है. जिसे देख कर काकू और बाकी घरवाले चौंक गए हैं. असल में काकू ने सई को कहा था कि वो अपनी अलग रसोई बना ले. सई ने इसलिए अपना चूल्हा-चौका अलग बना लिया है. लेकिन घरवालों को सई का ये ड्रामा बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. देखिए खास झलक.