scorecardresearch

30,000 से ज्यादा गीतों को आवाज देने वाली भारत की स्वर कोकिला ने 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लता दीदी के न‍िधन की खबर से समूचा देश शोक की लहर में डूब गया है. पिछले कुछ दिनों से लता दीदी की तबियत ठीक नहीं थी. देशभर से लोग उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे थे. हालांकि, बीच में उनकी हालत में सुधार हुआ था लेकिन शन‍िवार को वह फिर से वेंटिलेटर पर थीं. उनके सफर की कुछ महत्वपूर्ण बातें जानने के लिए देखें ये वीडियो

India's voice nightingale Lata Mangeshkar passed away today at the age of 92. The whole country is immersed in a wave of mourning due to the news of Lata didi's death. Lata didi's health was not good for the last few days. People from all over the country were praying for her health. Although her condition had improved in between, she was again on ventilator on Saturday. Watch this video to know about her journey.