scorecardresearch

राजस्थान में लोक कलाकारों के रंग में रंगे नजर आए Sonu Sood, बजाया हारमोनियम

सोनू सूद राजस्थान के जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जांबाज भारतीय जवानों के साथ भी मुलाकात की. इस दौरान सोनू को कुछ हथियारों की भी जानकारी दी गई. इसके बाद सोनू सूद एक कार्यक्रम में मांगणियार लोक कलाकारों के बीच पहुंचे, जहां उनके गाने सुनकर सोनू सूद ऐसे खोए कि वो भी झूमने लगे.

Actor Sonu Sood visited Rajasthan's Jaisalmer to attend a program of the Border Security Force. Sonu Sood also enjoyed Rajasthani folk music.