scorecardresearch

वैक्सीनेशन से जुड़े ये आंकड़े दे रहे भारत की कामयाबी की गवाही, देखें

कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच देश में वैक्सीनेशन अभियान जोर शोर से चल रहा है. आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. देशभर में अबतक कुल 78 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. ये आंकड़ा रातोंरात या एक हफ्ते में हासिल नहीं हुआ है बल्कि इसके लिए 8 महीनों का लंबा वक्त लगा है. और वैक्सीनेशन में आज जिस मुकाम पर हम हैं, वहां तक पहुंचने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने खूब मेहनत की है. भारत के कई बड़े राज्यों में वैक्सीनेशन से जुड़े आंकड़े अब खुद हमारी कामयाबी की गवाही दे रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

The vaccination drive against the COVID-19 is going on in full swing in the country. India is accomplishing new milestones in vaccination every day. A total of 78 crore people have been vaccinated across the country so far. Watch this report to know more about the story.