scorecardresearch

IAS का सपना छोड़ शुरू किया चाय का कारोबार, आज 100 करोड़ का है सालाना टर्नओवर, देखें

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक नौजवान अनुभव दुबे दिल्ली IAS की तैयारी करने पहुंचा था. सुबह-सुबह चाय पीने की आदत थी. एक दिन आइडिया आया कि क्यों न इस चाय का ही कारोबार किया जाए. और उसके बाद शुरु हुआ वो सफर जिसने पांच साल में अनुभव दुबे को अरबपति बना दिया. चाय की दुकान ऐसी चली कि देश-विदेश में अब अनुभव दुबे के 165 से ज्यादा आउटलेट्स हैं. सालाना टर्नओवर आप सुनेंगे तो दांतों तले उंगली दबा लेंगे. सोनू सूद के साथ देखिए देश की बात सुनाता हूं.

A young boy who went to Delhi with a dream of becoming IAS one day ended up raising a multi-crore tea company. Anubhav Dubey of Madhya Pradesh started a tea shop named 'Chai Sutta Bar', which today has an annual turnover of Rs 100 crore. Watch this inspiring story.