scorecardresearch

अंगदान में एक जगह से दूसरी जगह ऐसे ले जाया जाता है कोई बॉडी ऑर्गन

हमारे शरीर में करीब 37 ऐसी चीजें हैं जिन्हें दान देकर हर साल 5 लाख देशवासियों को मरने से बचा सकते हैं. ये दान जीने के साथ और मरने के बाद दोनो ही स्थितियों में दिया जा सकता है. जान बचाने के लिए अंगदान देने में एक बात का ख्याल जरूर रखना होता है कि ये सब पूरी तरह से कानून के दाएरे में होना चाहिए. अंगदान में वक्त की बहुत अहमियत होती है. दिल्ली में बैठे आदमी को चेन्नई या नॉर्थईस्ट में अगर कोई अंग मिलता है तो एक तय समय के भीतर उसे ट्रांसप्लांट के लिए पहुंच जाना चाहिए. आप अक्सर ग्रीन कॉरिडोर नाम का एक शब्द सुनते होंगे- अंगदान में इसका बहुत महत्व है. इस रिपोर्ट में जानिए क्या है ग्रीन कॉरिडोर.

After natural death, only a few organs or tissues can be donated whereas after brain stem death 37 different organs and tissues can be donated including vital organs such as kidneys, heart, liver, and lungs. In organ donation time is very important. The organ from the donor should reach the receiver as quickly as possible as body organs do not survive for long outside the body. Watch this video to know how organs are transported.