scorecardresearch

क्या ये Ayodhya में बन रहे हाईटेक रेलवे स्टेशन की तस्वीर है? देखें फैक्ट चेक

राम भक्तों को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का बेसब्री से इंतजार है. इसके लिए अयोध्या में तेजी से काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि 2025 तक मंदिर का पूरा परिसर तैयार कर लिया जाएगा और 2023 तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा. राम मंदिर को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में कई विकास कार्य भी किए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत रेलवे स्टेशन की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसके भीतर हाईटेक ट्रेन को आते-जाते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये स्टेशन अयोध्या का है जो बहुत जल्द ही देश को समर्पित किया जाएगा. इस रिपोर्ट में जानें इस तस्वीर का सच.

A photograph of a hi-tech railway station is going viral on social media with a claim that it is the look of the revamped under-construction Ayodhya railway station. Several users shared the image saying what more development one needs. Watch this report to know the truth.