scorecardresearch

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, BMC ने कोरोना के मद्देनजर लगाए सख्त प्रतिबंध! देखें GNT एक्सप्रेस

देशभर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बीएमसी ने सख्त नियम जारी किए हैं. सार्वजनिक गणपति पंडालों में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. वहीं गणपति उत्सव के दौरान जुलूस में शामिल होने वालों की संख्या सीमित की जाएगी. सार्वजनिक पंडालों में मूर्ति लाने और विसर्जन के दौरान 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे. लोगों को कोविड नियमों का पालन करना होगा. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

India is celebrating Ganesh Chaturthi today. The BMC has issued strict Covid guidelines ahead of Mumbai's biggest Ganpati festival. Mandals should provide online darshan facilities through social media. Watch GNT Express in this video.