scorecardresearch

हिमाचल प्रदेश में 46 दिन बाद खुले स्कूल, छात्रों में खुशी की लहर! देखें GNT एक्सप्रेस

आकाश मिसाइल का एडवांस वर्जन आकाश प्राइम लॉन्च हुआ है. इस मिसाइल की मारक क्षमता बेहद सटीक है. यह मिसाइल ट्रैकिंग डिवाइस से भी लैस है. डीआरडीओ ने सफलता पूर्वक मिसाइल का परीक्षण किया है. मिसाइल ने टार्गेट को आसानी से भेद दिया. यह संस्करण, अपने पुराने वर्जन से बहुत बेहतर है. यह 25 किलोमीटर दूर भी सटीक निशाना लगाने में सक्षम है. वहीं हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर 46 दिन बाद स्कूल खुल गए हैं. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

The DRDO tested a new version of the Akash Missile, Akash Prime, that intercepted and destroyed an unmanned aerial target mimicking an enemy aircraft in Odisha's Chandipur. Watch GNT Express.