scorecardresearch

आज से घर-घर पधारे गणपित, सजा लालबागचा का दरबार! देखें GNT एक्सप्रेस

देशभर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. घरों में गणपति की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं. गणपति पंडालों में भी जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. मुंबई में भले ही गणपति वंदना की धूम मची हो लेकिन राज्य सरकार ने कड़े प्रतिबंधों का भी ऐलान किया है. कोरोना के मामलों के बीच सावधानी से गणपति उत्सव मनाया जाएगा. लालबागचा का दरबार भी सज चुका है. सरकार का जोर है कि सादगी से उत्सव मनाए जाएं. देखें गुड न्यूज टुडे एक्सप्रेस.

Ganesh Chaturthi is celebrated across the nation. On this occasion, devotees perform Ganesh Puja at home and also visit temples to worship Lord Ganesha. Lalbaugcha Raja Ganeshostsav Mandal is ready to celebrate this festival. In an effort to keep the Covid-19 situation under control, the police imposed restrictions in Mumbai for Ganesh Chaturthi. Watch the video to know more.