scorecardresearch

अब हर भारतीय का होगा एक यूनिक हेल्थ ID, PM Modi करेंगे बड़ी योजना की शुरुआत, देखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिका से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते देश में एक बड़ी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन. इस योजना के तहत हर एक भारतीय को एक यूनिक हेल्थ ID मिलेगी, जिसमें उस इंसान के स्वास्थ्य संबंधी सारे रिकॉर्डस् दर्ज होंगे. इस योजना को पीएम मोदी 27 सितंबर को लॉन्च करेंगे. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ट्विटर पोस्ट में दी. देखिए GNT एक्स्प्रेस.

Soon after returning from the US, Prime Minister Narendra Modi will nationwide launch Pradhan Mantri Digital Health Mission on September 27. Health Minister Mansukh Mandaviya gave this information in his Twitter post. Under this, a unique digital health ID will be provided to the people, which will contain all the health records of a person. Watch this video to know more such updates.