scorecardresearch

यूपी को पीएम मोदी की सौगात, भारत के टीकाकरण की WHO ने की तारीफ! देखें GNT एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश को पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी सैगात दी है. अलीगढ़ में पीएम ने विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया है. इस विश्वविद्यालय की नींव राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर रखी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2023 तक यह परियोजना पूरी हो जाएगी. 100 करोड़ से ज्यादा की लागत से यह विश्वविद्यालय तैयार किया जा रहा है. वहीं 24 सितंबर को पीएम मोदी समेत क्वाड देशों के प्रमुखों की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे. भारत के टीकाकरण अभियान का विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कायल हो गया है. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday laid the foundation stone of Raja Mahendra Pratap Singh State University in Aligarh. It is being set up in a total area of over 92 acres at Lodha village and Musepur Kareem Jarouli village of Aligarh's Kol tehsil. Watch the video to know more.