scorecardresearch

संयुक्त राष्ट्र में PM Modi ने गिनाईं भारत की उपलब्धियां, बोले-हमने दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन बनाई, देखें

तीन दिनों के दौरे पर अमेरिका गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित किया. मोदी ने बिना नाम लिए आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा. इसके अलावा पीएम ने कहा कि भारत ने दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन विकसित की है, जिसे 12 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को दिया जा सकता है. पीएम ने हिंदुस्तान के लोकतंत्र की महानता की भी चर्चा की. पीएम ने भारत को दुनिया के लिए एक अहम देश बताया. देखें GNT एक्स्प्रेस.

Prime Minister Narendra Modi, who is on a three-day visit to the United States, addressed the 76th session of the UN General Assembly on Saturday. During his address, PM Modi said that India has developed the world's first DNA vaccine that can be given to everyone above 12 years of age. Watch the video for more such updates.