scorecardresearch

पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए करें ये 10 महादान, देखें गुडलक टुडे

पितृपक्ष में दान-पुण्य का बड़ा ही महत्व बताया गया है. कहते हैं कि पितृपक्ष में दान करने से सभी पाप दोष दूर हो जाते हैं और पूर्वजों की महाकृपा प्राप्त होती है. आज के गुडलक कार्यक्रम में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय पितृपक्ष में दान के महत्व के बारे में बता रहें हैं. ज्योतिष ने बताया कि पितृपक्ष में गीता का पाठ और दान करना विशेष लाभकारी होता है. इससे पितरों की आत्मा को निश्चित शान्ति मिलती है. ऐसा माना जाता है कि, पितर पितृपक्ष में धरती पर आकर अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं. देखिए गुडलक टुडे.

Pitru Paksha is a period in Hinduism to pay obeisance to the souls of those who have departed for their heavenly abode. The period is marked by several pujas, rituals, and daan activities. Watch this video to know more.