02 दिसंबर 2023
किसी भी व्यक्ति का रोजगार कुंडली के 10वें, 02रे और 6वें भाव से निर्धारित होता है. इसमें भी दसवां भाव करियर का सबसे महत्वपूर्ण भाव है. रोजगार, विशेषकर नौकरी, शनि से निर्धारित होती है. शनि की स्थिति ही व्यक्ति को नौकरी में सफलता देती है. शनि का ख़राब होना, नौकरी करने में बाधा उत्पन्न करता है.