14 जुलाई 2025
इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति जिसको स्वास्थ्य की समस्या हो. विवाह की मुश्किल हो या दरिद्रता छायी हो. अगर सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करता है तो तमाम समस्याओं से मुक्ति पा जाता है. सोमवार और शिव जी के सम्बन्ध के कारण ही माँ पार्वती ने सोलह सोमवार का उपवास रखा था. सावन का सोमवार विवाह और संतान की समस्याओं के लिए अचूक माना जाता है.