आपकी जन्मतिथि का सम्बन्ध किसी एक विशेष ग्रह से होता है. उस ग्रह से व्यक्ति का जीवन पूरी तरह निर्धारित होता है. उसी ग्रह से सम्बन्ध रखता हुआ करियर व्यक्ति अपने जीवन में चुनता है. अगर उसके विपरीत दिशाओं में करियर हो तो व्यक्ति के जीवन में बाधा आ जाती है. अलग अलग वर्षों और अलग अलग महीनों के अंक भी होते हैं, जिनका प्रभाव करियर पर पड़ता है.
इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि जुड़वां बच्चों की कुंडली तो एक होती है, लेकिन उनके भाग्य हमेशा अलग-अलग होते हैं. इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि जब जुड़वां बच्चे पैदा हो, तो आपको क्या क्या करना चाहिए.
इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि शनि का रोजगार से क्या सम्बन्ध है ? इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि अगर नौकरी मिलने में समस्या आ रही हो तो क्या करें. शनि को कैसे प्रसन्न करें. जानेंगे सब लेकिन पहले बात गुडलक मंत्र की.
किसी व्यक्ति का लग्न, उसके जीवन का केंद्र है. लग्न से ही स्वास्थ्य, सफलता और बाधाएं निर्धारित होती हैं. लग्न के अनुसार पहले बाधाओं को समझना चाहिये. इसके बाद एक विशेष पूजा करके बाधाओं को दूर करना चाहिये. सिर्फ एक विशेष पूजा नियमित रूप से करके आप अपने भाग्य को बेहतर कर सकते हैं.
इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि क्या है रथ सप्तमी या आरोग्य सप्तमी और क्या है इसका महत्व ? किन लोगों के लिए यह उपवास व्रत या पूजा विशेष फलवती है ? कैसे करें रथ सप्तमी या आरोग्य सप्तमी को पूजा आराधना ? जानेंगे सब लेकिन पहले बात गुडलक मंत्र की.
Basant panchami 2023: इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि बसंत पंचमी त्यौहार का हमारा जीवन में क्या महत्व है. बसंत पंचमी पर पूजा करने का तरीका क्या है. इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि बसंत पंचमी ग्रह कैसे मजबूत होंगे.
पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि यदि आप घर का सपना देख रहे है तो वह कब पूरा होगा. आपकी कुंडली में संपत्ति के क्या क्या योग है. इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि आप कब अपनी संपत्ति खरीद पाएंगे. इसके अलावा संपत्ति पाने के योग कौन-कौन से होते हैं.
इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि किन बात को लेकर आपको जीवन में तनाव रहता है. तनाव का ग्रहों से क्या सम्बन्ध है. इसके अलावा नौकरी या कारोबार को लेकर तनाव क्यो रहता है. इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि तनाव की स्थिति में आपको क्या क्या कार्य करने चाहिए, जिससे आपको लाभ मिले.
इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि घर की छोटी छोटी समस्याए बड़ी क्यो हो जाती है. घर के इलेक्ट्रोनिक्स सामान बार बार खराब क्यो होते है. कोई न कोई परिजन बीमार ही रहता है. इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि परिवार में बार बार बिना किसी कारण झगडा क्यो हो जाता है.
इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि गुप्त नवरात्रि की धार्मिक महिमा और वैज्ञानिक महत्व क्या है. साथ ही गुप्त नवरात्रि की पूजा विधि क्या है. इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि गुप्त नवरात्रि में धन प्राप्त करने के क्या उपाय है. इसके अलावा शीघ्र विवाह के लिए क्या प्रयोग करें.
शनि लगभग हर ढाई साल में अपनी राशि बदल देते हैं. इस प्रकार एक राशि में दोबारा लगभग 30 वर्ष में आ पाते हैं. अभी तक शनि मकर राशि में विद्यमान थे. अब शनि 17 जनवरी को कुम्भ राशि में जा चुके हैं. कुम्भ राशि, शनि की मूलत्रिकोण राशि है. अतः शनि का कुम्भ राशि में जाना ज्यादातर शुभ ही रहेगा. हालांकि इससे देश दुनिया में काफी बड़े बदलाव भी होंगे.