scorecardresearch

क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, कैसे बनी देश की पहचान? देखें GNT स्पेशल

आज हिंदी दिवस है. आज ही के दिन यानि 14 सितंबर 1949 को हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया था. कश्मीर से कन्याकुमारी तक द्वारिका से दीमापुर तक, भारत के भाल पर किसी मुकुट की तरह सजी है हिंदी. हर हिंदुस्तानी के दिल में किसी दुआ की तरह बसी है हिंदी. हिंदी भारत में सार्वजनिक तौर स्वीकार्य भाषा है, जिसे कश्मीर से कन्याकुमारी तक समझने वाले लोग हैं. दुनिया के हर कोने में हिंदी भाषी लोग हैं, जिन्हें हिंदी बोलना-लिखना आता है. हिंदी साहित्य से लेकर सिनेमा तक की धूम पूरी दुनिया में है. देखें क्यों खास है हिंदी, जीएनटी स्पेशल में.

India is celebrating Hindi Day. On 14 September 1949, it was declared that the official language of the Union shall be Hindi. Hindi is acceptable across the globe. Hindi-speaking people are residing all over the world. From Kashmir to Kanyakumari, Hindi is a well-accepted language in India. Watch Hindi's special edition in Good News Today Special, in this video.