बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना ने अपनी दमदार एक्टिंग से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुई फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत के नेगेटिव किरदार में अक्षय खन्ना की अदाकारी की जमकर तारीफ हो रही है और फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे पहले 14 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई 'छावा' में भी उन्होंने औरंगजेब का किरदार बखूबी निभाया था. अपनी शर्मीले स्वभाव पर बात करते हुए अक्षय ने कहा, 'I have wasted too much time being unnecessarily shy... I just have to start embracing it.' अब अक्षय जल्द ही प्रशांत वर्मा की फिल्म 'महाकाली' में दैत्य गुरु शुक्राचार्य के किरदार में नजर आएंगे.
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए, भारत ने कई अत्याधुनिक स्वदेशी ड्रोन और वायु रक्षा प्रणालियाँ विकसित की हैं. बेंगलुरु स्थित एक स्टार्टअप ने देश का पहला एआई-संचालित लड़ाकू ड्रोन 'कालभैरव E2A2' बनाया है, जो 3000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है. इसके साथ ही, कर्नल विकास चतुर्वेदी द्वारा डिजाइन किया गया 'बाज' ड्रोन दुनिया का पहला ऐसा ड्रोन है जो रॉकेट लॉन्चर दाग सकता है. दिल्ली की सुरक्षा के लिए 'सुदर्शन चक्र' मिशन के तहत, डीआरडीओ द्वारा विकसित 'अनंत शास्त्र' (QRSAM) और 'आकाशतीर' जैसे मल्टी-लेयर एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किए जा रहे हैं. 'आकाशतीर' एक एआई-संचालित कमांड और कंट्रोल सिस्टम है, जबकि 'भार्गवास्त्र' एक स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल प्रणाली है जिसे ड्रोन झुंड के हमलों से निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है. रिपोर्टों के अनुसार, इन प्रणालियों ने मई 2025 में 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हवाई हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया था.
अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. Good News Today की एंकर गीतिका पंत और संवाददाता अनिर्बान सिन्हा रॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी के स्वागत के लिए शहर में उनकी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है. मेसी की दीवानगी का आलम यह है कि एक नवविवाहित जोड़े ने उन्हें देखने के लिए अपना हनीमून तक रद्द कर दिया. फैन ने कहा, 'लास्ट फ्राइडे ओनली वी गॉट मैरिड सो हम लोग सोचे मेसी जब आ रहे हैं तो अभी हनिमून छोड़ देते हैं.' मेसी आज कोलकाता में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.
Agenda Aaj Tak 2025 के मंच पर Huma Qureshi ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'Saleem Siblings' और नई फिल्म 'Baby Do Die Do' की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में वह 'Baby Karmarkar' नाम की एक हिटवुमन का किरदार निभा रही हैं. हुमा ने कहा, 'हम किसी क्लब का हिस्सा नहीं हैं, मुझे सिर्फ अपने टैलेंट पर भरोसा है.' उन्होंने 2025 में अपनी सफलता (Maharani 4, Delhi Crime 3) और पैपराजी के साथ अपने रिश्तों पर भी खुलकर बात की.
जीएनटी स्पेशल में आज बारी बर्थडे सेलेब्रेशन की। सेलेब्रेशन क्या सुपर सेलेब्रेशन कहिए...। क्योंकि जिसका बर्थडे है वो भी तो फैंस के लिए किसी सुपरहीरो से कम नहीं। आज सुपरस्टार रजनीकांत का बर्थडे है। फैंन्स के थलाइवा आज 75 साल के हो गए हैं। हर साल 12 दिसंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर फ़िल्म इंडस्ट्री और देश भर में फैले उनके फैंस अलग-अलग अंदाज़ में जश्न मनाते हैं। आज भी ऐसी ही तस्वीरें कई जगहों से दिन भर आती रही हैं और अभी ये सिलसिला जारी है.
मुंबई के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इंडिया टुडे ग्रुप के 50 साल पूरे होने पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया. इस ऐतिहासिक मौके पर ग्रुप के प्रतिनिधियों और एनएसई के अधिकारियों ने मिलकर सेरेमोनियल बेल बजाई. कार्यक्रम में वक्ताओं ने मीडिया और वित्तीय संस्थानों के बीच भरोसे, पारदर्शिता और सच के महत्व पर जोर दिया. इसके अलावा, पिछले पांच दशकों में देश के विकास और पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर भी चर्चा की गई.
इस रिपोर्ट में सुपरस्टार रजनीकांत के 75वें जन्मदिन (Rajinikanth 75th Birthday) पर उनके संघर्ष और सफलता की कहानी दिखाई गई है. रजनीकांत ने कहा, 'भगवान की आवाज कहती है कि आप जो भी करें, उसमें अपने साथ दूसरों का भी हित हो.' रिपोर्ट में उनके कारपेंटर और बस कंडक्टर से थलाइवा बनने, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मों और 430 करोड़ की संपत्ति का जिक्र है. मदुरै में फैंस ने उनके मंदिर में दुग्धाभिषेक कर जश्न मनाया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 वनडे वर्ल्ड कप जीतकर 52 साल का सूखा खत्म किया। 'मारी छोरियां छोरों से कम नहीं' शो में विक्रांत गुप्ता के साथ खास बातचीत में प्लेयर ऑफ द फाइनल शेफाली वर्मा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा और सेमीफाइनल की स्टार जेमिमा रॉड्रिग्स ने अपनी जीत की कहानी साझा की। जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अपने शतक (127*) का जिक्र किया, वहीं दीप्ति ने डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स द्वारा 3.2 करोड़ रुपये में खरीदे जाने और अपनी गेंदबाजी पर बात की। शेफाली वर्मा ने फाइनल में अपनी 87 रन की पारी और संघर्ष के बारे में बताया।
गुड न्यूज़ टुडे के इस स्पेशल शो में एंकर Shagufta Sahil Dev 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 54 साल पूरे होने पर भारतीय सेना के शौर्य को नमन कर रही हैं। रिपोर्ट में असम के मोहनबाड़ी एयरबेस पर वायुसेना के विजय दिवस समारोह और मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर नौसेना के 'बीटिंग द रिट्रीट' (Beating the Retreat) कार्यक्रम की झलकियां दिखाई गई हैं.
फिल्म 'इक्कीस' (Ekkis) में सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे अभिनेता अगस्त्य नंदा ने गुड न्यूज़ टुडे के 'महामंच' पर अपने अनुभव साझा किए. अगस्त्य ने बताया कि अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाना उनके लिए गर्व की बात है. कार्यक्रम में फिल्म की अभिनेत्री सिमर भाटिया और अभिनेता जयदीप अहलावत भी शामिल हुए.
यूनेस्को ने दीपावली को 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर' घोषित कर दिया है, जिससे अब यह पर्व वैश्विक पहचान बन गया है। गुड न्यूज़ टुडे की एंकर शगुफ्ता साहिल देव ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कहा, 'हमारी दिवाली अब मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर कहलाएगी।'