नए साल 2026 का शुभारंभ देश भर में भक्ति और उत्साह के साथ हुआ है. 2026 का शुभारंभ लोगों ने अपने अपने आराध्य के दर्शन करने के साथ ही किया है. अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ा, जहाँ राम मंदिर स्थापना के दो वर्ष पूरे होने का उत्साह भी देखने को मिला. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान हजारों भक्त शामिल हुए, जिनमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य भी मौजूद रहीं.
भारत में नए साल 2026 का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है. 'गुड न्यूज टुडे' के विशेष कार्यक्रम में देश-दुनिया में हो रहे जश्न की तस्वीरें प्रस्तुत की गईं, जहाँ ऑकलैंड और सिडनी में आतिशबाजी के साथ 2026 का आगमन हो चुका है. भारत के प्रमुख शहरों में भी भारी भीड़ जुटी है. मुंबई के मरीन ड्राइव पर उमड़ी भीड़ की निगरानी पुलिस ड्रोन, एआई और सीसीटीवी कैमरों से कर रही है. नोएडा में क्लब हाउसफुल होने पर लोग सड़कों पर जश्न मनाते दिखे, तो वहीं मनाली के मॉल रोड पर कड़ाके की ठंड के बीच पर्यटक जुटे. अयोध्या में श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. चंदौली और पूर्वांचल में भी ठंड के बीच लोगों का उत्साह बना रहा. देश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच लोग 2025 की यादों को समेटकर नई उम्मीदों के साथ 2026 का स्वागत कर रहे हैं.
वर्ष 2026 के ज्योतिषीय भविष्यफल पर 'गुड न्यूज टुडे' के विशेष कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां की हैं. एंकर नवजोत रंधावा के साथ चर्चा में, आचार्य राज मिश्रा ने बताया कि 2026 'सूर्य का साल' है, जो 2025 के चुनौतीपूर्ण 'मंगल के साल' से बिल्कुल अलग होगा और राजयोग से शुरू हो रहा है. अंकशास्त्री प्रतीक भट्ट के अनुसार, यह साल भारत के लिए 'फॉलोवर से फाउंडर' बनने का है, जिसमें अमेरिका से रिश्ते सुधरेंगे. वहीं, प्रतीक कपूर ने दावा किया कि पाकिस्तान से संबंध बिगड़ सकते हैं और चीन, अमेरिका पर भारी पड़ सकता है. दिवाकर त्रिपाठी ने बांग्लादेश के साथ संबंधों में निर्णायक मोड़ आने की बात कही. आर्थिक मोर्चे पर, चांदी में निवेश को सोने से बेहतर बताया गया. कार्यक्रम में मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों और मूलांक 1 से 9 तक के जातकों के लिए विस्तृत भविष्यफल भी प्रस्तुत किया गया.
नए साल 2026 के स्वागत के लिए पूरा भारत जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. जीएनटी स्पेशल में एंकर शगुफ्ता गुप्ता ने बताया कि '2026 हमारी दहलीज पर खड़ा हुआ है' और देश के तमाम टूरिस्ट स्पॉट्स सैलानियों से गुलजार हैं. जयपुर में रिकॉर्ड 1 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं, वहीं मुंबई के मरीन ड्राइव पर 'क्वीन नेकलेस' की रोशनी के बीच भारी भीड़ उमड़ी है. गोवा के बीचेस पर म्यूजिक और पार्टी का दौर शुरू हो चुका है, जबकि मनाली और कश्मीर में सैलानी 'व्हाइट न्यू ईयर' के लिए बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान के जैसलमेर और रणथंभौर में भी पर्यटकों का सैलाब देखा जा रहा है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच देश के हर कोने में नए साल के ग्रैंड वेलकम की तैयारी पूरी है
दिल्ली में साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस ने चेतावनी दी है कि 'जश्न तभी तक जश्न कहलाता है जब तक कि वो दूसरों को या कानून को तकलीफ ना दे.' सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली की सड़कों पर लगभग 20,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और हौज खास जैसे 15 प्रमुख इलाकों की पहचान की गई है जहाँ विशेष निगरानी रखी जाएगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और महिलाओं से छेड़खानी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा को और अधिक पुख्ता किया गया है, जिसमें डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते भी शामिल हैं. पुलिस ने नागरिकों से जिम्मेदार व्यवहार करने और शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का आनंद लेने की अपील की है.
ज्योतिषियों के अनुसार, '2026 में मेष राशि वालों के लिए आमदनी की चुनौतियां रहेंगी, जबकि वृषभ और मिथुन राशि के जातकों के लिए धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं.' कार्यक्रम में बताया गया कि 2026 सूर्य का साल है, जो सकारात्मकता लेकर आएगा. मेष राशि वालों को बजरंग बाण का पाठ करने की सलाह दी गई है, वहीं वृषभ राशि के लिए शनि का गोचर लाभकारी सिद्ध होगा.
साल 2026 के आगमन पर, ज्योतिषियों ने इसे 'सूर्य का वर्ष' घोषित किया है, जो नई चेतना और ऊर्जा का प्रतीक है. 'गुड न्यूज़ टुडे' के विशेष कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि 2026 का कुल अंक 1 है, जिसके स्वामी सूर्य हैं, जबकि राजा गुरु और मंत्री मंगल होंगे. इस वर्ष भारत की जीडीपी 6.78% तक पहुंचने की संभावना है. कार्यक्रम में सभी 12 राशियों के लिए करियर, स्वास्थ्य और आर्थिक भविष्यफल पर विस्तृत चर्चा की गई.
जीएनटी स्पेशल में आज बात आस्था के उस सैलाब की जो इस समय देश के अलग-अलग देवस्थानों पर उमड़ा है। नए साल के स्वागत से पहले अपने आराध्य का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओँ की भीड़ जुटी है. देश के प्रसिद्ध मंदिर दिन भर प्रार्थनाओं से गूंज रहे हैं. चौखट पर खड़े नए साल के लिए मंगल कामनाओं के साथ लाखों लोगों का भगवान की चौखट पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. काशी से लेकर मथुरा और अयोध्या तक. मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही है।
हम बात कर रहे हैं नए साल में दिल दोस्ती और प्यार की। 2025 चाहे जैसा भी गुजरा हो। लेकिन 26 में फोकस इस बात पर रहेगा कि पारिवारिक रिश्ते अच्छे रहें। दोस्ती की दीवार मजबूत हो। और प्रेम का धागा भी अटूूट रहे। इसलिए आज आपको राशियों के हिसाब से नए साल का हाल बताएंगे। प्यार और परिवार के सितारे क्या कहते हैं आपको विस्तार से बताएंगे। साथ ही मूलांक यानी बर्थडे के हिसाब से समझेंगे कि इस साल किसके भाग्य में है प्यार और किसे रिश्तों में देखनी पड सकती है दरार। किसे मिलेगा नया साथी, और किसके लिए होंगे बैंड बाजा बाराती। रिश्तों के लिहाज से एक से लेकर 9 नंबर तक का विश्लेषण करेंगे
जी एंड टी स्पेशल में साहिल देव ने साल 2025 की सबसे बड़ी ग्लोबल और भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्मों का विश्लेषण किया है. इस साल चीनी एनिमेटेड फिल्म 'नेज़ा टू' ने 2.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 19,000 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया, जो कई देशों की जीडीपी से भी अधिक है. साहिल देव के अनुसार, 'कमाई के ये आंकड़े ही सबूत हैं कि इन फिल्मों को दुनिया भर में कितने बड़े पैमाने पर सराहा गया.
नया साल मनाने के लिए गोवा से लेकर कश्मीर तक पर्यटकों पहुंचना शुरू हो गाया है. देश के तमाम पर्यटन स्थल भी इस मौके पर सैलानियों का स्वागत कर रहे हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों पर पहुंच रहे हैं. हिल स्टेशन पर्यटकों से गुलजार हैं.. हिमाचल प्रदेश,जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं ..तो वहीं गोवा, पश्चिम बंगाल और मरुभूमि राजस्थान भी सैलानियों से सराबोर है. हर कोई नए साल का नए तरीके से और स्पेशल वेलकम करना चाहता है. जहां पहाड़ सैलानियों से गुलजार है तो वहीं मैदानी इलाकों में धार्मिक नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है अयोध्या काशी उज्जैन शिरडी में भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.