ज चलेंगे देश भर में मौजूद महादेव के उन अद्भुत और अनोखे मंदिरों में जहां महादेव निराले रूपों में विराजे हैं। ऐसे अनोखे शिवधाम जिनकी स्थापना की कहानी आपको हैरान कर देगी. इसी कड़ी में सबसे पहले आपको ले चलते हैं पश्चिमी यूपी के बागपत और दर्शन करवाते हैं उस पावन शिवधाम के जहां पहुंचकर संसार की पहली कांवड़ यात्रा संपन्न हुई थी.