सावन के महीने में कांवड़ यात्रा पर शिव भक्ति का अद्भुत उत्साह दिख रहा है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले लाखों कांवड़िये अपनी अनोखी कांवड़ों से सबका ध्यान खींच रहे हैं। कहीं राम मंदिर के मॉडल वाली कांवड़ है तो कहीं केदारनाथ धाम की झांकी साकार की गई है। दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत के लिए 17 भव्य द्वार बनाए गए हैं, जिनमें से 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम पर हैं। इनमें ओंकारेश्वर द्वार भी शामिल है.