scorecardresearch

सेना को मिली पंचतत्वों की ताकत, अग्नि-1 और पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल हुआ टेस्ट वहीं Navy में शामिल हुआ INS Nistar... देखिए रिपोर्ट

भारत की सेनाओं को अब पंचतत्वों - जल, अग्नि, पृथ्वी, वायु और आकाश - की शक्ति मिल गई है, जिसे 'हिंदुस्तान का पावर पंच' कहा जा रहा है। देश का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल आई एन एस निस्तार नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ। विशाखापट्टनम में कमीशन किया गया यह पोत, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा 80% स्वदेशी तकनीक से निर्मित है। यह समुद्र के भीतर पनडुब्बी में आपात स्थिति में फंसे लोगों को बचाने में मदद करेगा। इसका आदर्श वाक्य 'सुरक्षित यथार्थ शौर्य' है। इस अवसर पर देश ने 'आत्मनिर्भरता, आत्मनिर्भरता, आत्मनिर्भरता' का उद्घोष किया.