सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हरिद्वार और देवघर से भक्ति और समर्पण की कई अनोखी तस्वीरें सामने आई हैं। मोदीनगर की आशा ने अपने बीमार पति को कंधे पर लादकर लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा तय कर हरिद्वार पहुंचीं। दिल्ली के नजफगढ़ और कन्नौज के बेटों ने अपनी माताओं को कांवड़ में बैठाकर यात्रा की, वहीं सिकंदराबाद के पोतों ने अपनी दादी को कांवड़ में लेकर यात्रा पूरी की। एक पति ने अपनी पत्नी के समर्पण पर कहा कि उन्हें ऐसी पत्नी मिली, जिसके लिए वे धन्यवाद देते हैं.