scorecardresearch

खेत से संसद तक, हेल्थ से एजुकेशन तक जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव, समझिए कैसे AI कर रहा कमाल

जी एंड टी स्पेशल में आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उस दौर की बात हुई जो हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. AI जमीन से आसमान तक, हर क्षेत्र में अपनी करामात दिखा रहा है. यह हमारे जीने के तौर-तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है. AI अब सिर्फ भविष्य की बात नहीं, बल्कि हमारा वर्तमान बन चुका है. 16 जुलाई को AI अप्रीशीएशन डे के रूप में मनाया जाने लगा है. AI शॉपिंग से लेकर बैंकिंग, पढ़ाई से लेकर पेमेंट, स्पेस साइंस से लेकर खेती और डिफेंस से लेकर हेल्थकेयर तक क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है.