सावन का पवित्र महीना चल रहा है और देशभर में महादेव की भक्ति के अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं. उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा चल रही है तो वहीं जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. अमरनाथ यात्रा मौसम खराब होने के कारण रोके जाने के बाद एक बार फिर शुरू हो गई है और अब तक 2,50,000 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. कांवड़ यात्रा में भक्तों का उत्साह चरम पर है, जहाँ राम मंदिर मॉडल, केदारनाथ झांकी और 10,00,000 रुपये की हाइड्रॉलिक कांवड़ जैसी अनोखी कांवड़ें दिख रही हैं. दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत के लिए 17 भव्य द्वार बनाए गए हैं, जिनमें 12 ज्योतिर्लिंगों के नाम पर द्वार शामिल हैं.