scorecardresearch

Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक वापसी, जानिए उनके जीवन से जुड़ी अनसुनी कहानियां

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला धरती पर वापसी के सफर पर हैं. कैलिफोर्निया के समुद्र में उनके स्पेसक्राफ्ट की सुरक्षित लैंडिंग होगी. शुभांशु शुक्ला के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में हैं. यह मिशन भारत के लिए ऐतिहासिक है. शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से भारत के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा, 'आज का भारत स्पेस से महत्वाकांक्षी दिखता है, आज का भारत निडर दिखता है, आज का भारत कॉन्फिडेंट दिखता है, आज का भारत गर्व से पूर्ण दिखता है और इन्हीं सब कारणों की वजह से मैं एक बार फिर से कह सकता हूँ कि आज का भारत अभी भी सारे जहाँ से अच्छा दिखता है.'