scorecardresearch

निरंजनी अखाड़े से थे Mahant Narendra Giri, जानें अखाड़ों का इतिहास

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को आज बाघंबरी गद्दी मठ में भू-समाधि दी गई. आपको बता दें, सोमवार को महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के बाघंबरी मठ के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया था. इस घटना ने पिछले दो दिनों से पूरे देशभर का फोकस साधु-संतों और उनके अखाड़ों की ओर मोड़ दिया है. महंत नरेंद्र गिरि निरंजनी अखाड़े से थे. लेकिन इसके अलावा देश में और कितने अखाड़े हैं? इन अखाड़ों को किसने बनाया? इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए GNT स्पेशल.

Akhil Bharatiya Akhara Parishad president Mahant Narendra Giri, who committed suicide, was given bhoo-samadhi on Wednesday. After this incident, the working of Akharas is under the focus. There are several Akharas. Mahant Narendra Giri was from Niranjani Akhara. Watch this report to know everything about the Akhara system.