scorecardresearch

Afghanistan: तालिबान ने लड़कों के लिए खोले स्कूल, लड़कियों पर साधी चुप्पी, देखें

अफगानिस्तान में तालिबान ने गिरगिट की तरह रंग बदलना शुरू कर दिया है. तालिबानियों की जहरीली सोच ने अफगानिस्तान की महिलाओं की आजादी छीन ली है. जबकि काबुल पर कब्जा करने से पहले यही तालिबान कह रहा था कि वो लड़कियों की पढ़ाई पर पाबंदी नहीं लगाएगा. लेकिन जैसे ही अफगानिस्तान की सत्ता मिली, तालिबानी सोच का हंटर सबसे पहले महिलाओं पर चला. अफगानिस्तान में लड़कों के लिए स्कूल-कॉलेज तो खोल दिए गए. लेकिन लड़कियों के स्कूल कब खुलेंगे इसका कोई अता पता नहीं है. देखिए ये रिपोर्ट.

Women are the ones who suffer most in the Taliban rule. Most of the stringent Islamic laws that the Taliban advocates for, take away women's fundamental rights. In a recent order, the Taliban allowed boys to attend school but said nothing about when girls could return.