21 जनवरी 2023
जिस मुल्क की बुनियाद 74 साल के गणतंत्र का गवाह हो, जिस मुल्क की मुस्तकबिल शानदार हो और जिस मुल्क की ताकत उसकी अवाम हो. जिस देश के पास संस्कृति की भव्य विरासत हो उस देश पर भला कौन गर्व नहीं करेगा. हिंदुस्तान की शान दुनिया में निराली है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतत्र है. भारत दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य शक्तियों में शुमार है और भारत अध्यात्म की दिव्य भूमि भी है. आज कवि सम्मेलन में भारत की इसी ताकत का गुणगान करेंगे और कवियों के अंदाज में मनाएंगे देश का 74 वां गणतंत्र.