scorecardresearch

गुजरात के Jamnagar में बाढ़ का कहर, जान पर खेलकर लोगों की जिदंगी बचा रहे NDRF के जवान! देखें

गुजरात के जामनगर में बाढ़ की विभीषिका जारी है. यहां बाढ़ आफत बनकर टूट रही है. लोग सैलाब के बीच में फंसे हैं, जहां एडीआरएफ के देवदूत अपनी जान पर खेल कर लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं. मुश्किलों के बीच फंसे लोगों को निकालने में घंटों लग रहे हैं, लेकिन जवान बिना डरे लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचा रहे हैं. इस ऑपरेशन में सेना और वायुसेना के जवान भी हैं. वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स उन इलाकों में दस्तक दे रहे हैं जहां त्रासदी हद से ज्यादा है. रस्सियों के सहारे लोगों की जान बचाने की कोशिशें की जा रही हैं. देखें वीडियो.

Gujrat's Jamnagar is facing a flood crisis. NDRF is on recue mission. Due to heavy floods, NDRF is facing difficulties in rescue operations, but they are doing an excellent job to protect the citizens. The Indian Air Force joined the rescue operations in flood-hit district Jamnagar. The IAF choppers airlifted people. Watch the video for more information.