scorecardresearch

जल्द भारत आ सकती है ये सिंगल डोज वाली Corona Vaccine, देखें

कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच देश में वैक्सीनेशन अभियान जोर शोर से चल रहा है. पूरे देश में अभी तक दो डोज वाली कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन जल्दी ही भारत को सिंगल डोज वाली वैक्सीन भी मिल सकती है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत में रूस की स्पुतनिक-लाइट वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की इजाजत दे दी है. खास बात ये है कि स्पुतनिक-लाइट सिंगल डोज वैक्सीन है, यानि इसमें दूसरे डोज की जरूरत नहीं होगी. देखिए ये रिपोर्ट.

The vaccination drive against the COVID-19 is going on in full swing in the country. So far, a two-dose corona vaccine is being used across the country. But soon India can get Russia’s single-dose COVID-19 vaccine Sputnik Light. Watch this report to know more.