scorecardresearch

Jharkhand की बेटी ने रचा इतिहास, बनी देश की पहली महिला माइनिंग इंजीनियर, देखें

झारखंड की बेटी आकांक्षा कुमारी ने देश के लिए इतिहास रच दिया है. आकांक्षा ने साबित किया है कि महिलाएं अगर चाह लें तो किसी भी क्षेत्र में नए आयाम खुद खोल सकती हैं. माना जाता रहा है कि माइनिंग का काम सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं लेकिन आकांक्षा ने माइनिंग में डिग्री ली और आज उनको देश की पहली महिला माइनिंग इंजीनियर बनने का गौरव मिला है. आकांक्षा CCL की चुरी कोलियरी में माइनिंग इंजीनियर हैं और अपनी उपलब्धि पर बेहद खुश हैं. वो चाहती हैं कि देश की बेटियां उनसे प्रेरित होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में माइनिंग के क्षेत्र में आगे आएं. देखिए ये Video.

Jharkhand's Akanksha Kumari scripted history by becoming India's first-ever woman mining engineer. She recently joined Central Coalfields Limited (CCL) at Churi underground mines in the North Karanpura area of Jharkhand. Watch this video to know more.