scorecardresearch

Delhi-Mumbai Expressway के बनने से पर्यावरण को होंगे ये फायदे, देखें

दिल्ली और मुंबई के बीच जल्द देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली- मुंबई की दूरी करीब 130 किलोमीटर कम हो जाएगी. ये एक्सप्रेस-वे न केवल देश के दो महानगरों के बीच दूरियों को कम करेगा बल्कि पर्यावरण के लिए एक नई सौगात भी लेकर आएगा. दरअसल केंद्र सरकार 7 लाख करोड़ रुपए की लागत से देश में कई ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाने जा रही है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भी उसी परियोजना का हिस्सा है. जिसके चलते इस हाईवे को ग्रीन हाईवे के तौर पर बनाया जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पर्यावरण को सीधे तौर पर कई फ़ायदे होंगे. देखिए ये रिपोर्ट.

Delhi-Mumbai Expressway is expected to reduce the commute time between Delhi and Mumbai from 24 hours to 12 hours. This expressway is being developed as an environment-friendly expressway with a tree cover of 2 million trees. Watch this report to know how this expressway will help in reducing the environmental pollution.