scorecardresearch

सफाई, वैक्सीनेशन के बाद अब ट्रैफिक में भी नंबर 1 बनेगा Indore, युवाओं ने शुरू की ये अनोखी पहल, देखें

पहले सफाई में नंबर 1, फिर वैक्सीनेशन में नंबर 1 और अब इंदौर को ट्रैफिक व्यवस्था के मामले में नंबर 1 बनाने की तैयारी है. इंदौर में युवाओं के एक ग्रुप ने ट्रैफिक में भी शहर को नम्बर 1 बनाने का बीड़ा उठाया है. ये युवा पुलिस के साथ मिलकर रोज़ाना कुछ देर तक यातायात व्यवस्था को संभालते हैं, 100 वालेंटियर इस काम में लगे हैं जो पिछले डेढ़ साल से ट्रैफिक संभालने में पुलिस की मदद कर रहे हैं. इनमें युवकों के अलावा, गृहणियां और ऑफिस जाने वाले लोग भी शामिल हैं जो अपना कुछ समय इस काम मे दे रहे हैं. ये लोग ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करते हुए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाते हैं कि वो आगे से नियमों का पालन करें. खास बात ये है कि इनमें से किसी युवक का जन्मदिन आने पर ट्रैफिक पुलिस ही उनका जन्मदिन चौराहे पर मनाती है.