scorecardresearch

Lockdown के बाद कई राज्यों में खुले स्कूल, पीएम मोदी ने दिया ये संदेश! देखें Good News

पीएम मोदी ने आज शिक्षक पर्व के पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिक्षा के जरिए बदलाव का संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और आजादी के 100 वर्ष होने पर भारत कैसा होगा, इसके लिए नए संकल्प ले रहा है. पीएम ने आज कई योजनाएं लांच कीं और कहा कि भविष्य के भारत के संकल्प को साकार करना है. उन्होंने कहा कि जब समाज मिलकर कुछ करता है, तो अच्छे परिणाम जरूर मिलते हैं. उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्ष में जनभागीदारी अब फिर भारत का नेशनल कैरेक्टर बनता जा रहा है. पीएम ने संदेश दिया कि ये बदलाव का दौर है और इसमें अपनी क्षमताओं को बढ़ाना है. शिक्षक पर्व पर संबोधन के दौरान पीएम ने लॉकडाउन के बाद स्कूलों को खोले जाने पर खुशी जताई, लेकिन साथ ही साथ आगाह भी किया कि कोरोना को लेकर सावधानी बरतना जरूरी है.

Prime Minister Narendra Modi on Tuesday launched several initiatives in the education sector, asserting that they will play an important role in shaping India of the future. Watch the video to know more.