scorecardresearch

Corona से जंग जीतने के करीब देश, गणेश चतुर्थी के लिए इको फ्रेंडली मूर्तियों का क्रेज! देखें गुड नाइट

हिंदुस्तान में त्यौहारों का सिलसिला शुरू होने वाला है. गणेश चतुर्थी करीब है. बप्पा के उत्सव की तैयारियां जोर पकड़ चुकी है. नवरात्रि भी ज्यादा दूर नहीं. माता रानी के स्वागत को लेकर भक्तों ने प्लानिंग शुरू कर दी है. लेकिन कोरोना काल में मन हमेशा आशंका से घिरा रहता है. वहीं गणेश चतुर्थी की मंगल बेला दस्तक दे रही है. बाजार में विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति गणेश की कई किस्म की प्रतिमा मौजूद हैं, जैसे कैमिकल्स से बनीं, प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी, हॉट मेल्ट ग्लू और प्लास्टिक से बनीं लेकिन हैदराबाद के बाजारों में इको फ्रेंडली मूर्तियों की धूम मची है. देखें गुड नाइट, इस वीडियो में.