scorecardresearch

Lunch Time: जेईई मेंस में होनहारों का कमाल, 44 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल किया हासिल

IIT में दाखिला हर छात्र का ख्वाब होता है और इस बार तो दाखिले में देश के होनहारों ने नया कीर्तिमान बना दिया है. IIT JEE का रिजल्ट आया तो पहली बार रैंक वन पर इतनी बड़ी संख्या दिखी. इस बार एक दो नहीं बल्कि पहली कुल 18 छात्रों ने पहली रैंक पर कब्जा कर लिया.खास बात ये भी है कि 44 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. पहली रैंक पर पहली बार 18 छात्रों का नाम है. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिले के लिए इस बार 7 लाख 32 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. जेईई मेन्स की साइट पर रिजल्ट आया तो ये नतीजा सुर्खियां बन गया. कर्नाटक के गौरव दास ने इस परीक्षा में बाजी मारी. टॉप करने वालों में बिहार के वैभव विशाल का नाम भी शामिल है. राजस्थान के सिद्धांत मुखर्जी भी टॉपर बने हैं. दिल्ली की काव्या का नाम भी टॉपर लिस्ट में है. देखें लंच टाइम.

The results of JEE Main 2021 session 4 were declared late on Tuesday night. In this session, 44 students have secured 100 percentile. At the same time, 18 students have secured rank 1. Watch the video to know more.