scorecardresearch

महाराष्ट्र के इस मंदिर में क्यों पड़ा गणपति का नाम दगडू सेठ हलवाई? जानें कहानी

भारत में भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है. जिसकी जैसी भावना रही, उसने गणपति को वैसा ही नाम दे दिया. दगडू सेठ हलवाई भगवान गणेश का नाम कैसे पड़ा, कैसे यह गौरीनंदन की इस रूप में पूजा होती है, इसकी एक रोचक कथा है. भगवान गणेश का नाम यहां एक ऐसे भक्त के नाम पर पड़ा है, जिसका नाम अब अमर हो गया है. इस मंदिर की एक समृद्ध परंपरा रही है. आखिर कैसे भगवान गणपति पुणे के इस मंदिर में हमेशा के लिए हो गए दगडू सेठ हलवाई, जानें रोचक कथा, इस वीडियो में.