देश के पश्चिमी राज्य गुजरात के सौराष्ट्र में सोमनाथ से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर भगवान कृष्ण का वो अंतिम दरबार है जिसे भालका तीर्थ कहते हैं. ये वो तीर्थ है जहां द्वापर युग के प्रणेता, महाभारत के नायक और गीता के रचयिता भगवान कृष्ण ने अपने देह का त्याग किया था. भालका तीर्थ कान्हा का अंतिम धाम है लेकिन इसकी भव्यता देखते ही बनती है. कान्हा को दुनिया ने सांवले सलोने रंग में देखा है लेकिन इस दरबार में भगवान कृष्ण का विग्रह सुर्ख सफेद पत्थर से बनाया गया है. यहां नीले सिंहासन पर शांत निद्रा अवस्था में विराजमान द्वारकाधीश पैर पर पैर करके विश्राम कर रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
Bhalka Teerth near Somnath in Gujarat is a place where Shri Krishna spent his last moments on earth. Bhalka Teerth is situated almost 5 kilometers away from the Somnath temple. Watch this report to know more about the famous Bhalka Teerth.