दिल्ली के कालका मंदिर का इतिहास प्राचीन काल से जुड़ा है. संहार की देवी का ये वो पावन धाम है जहां भक्तों के बिगड़े काम बन जाते हैं. यहां आदि शक्ति जगदंबा स्वंय विराजमान हैं. यहां आज भी पिंडी रूप में विराजती हैं मां. मां कालका की कृपा पाने के लिए भक्त यहां झोली फैलाए चले आते हैं. कहते हैं मां कालका यहां जागृत रूप में विराजती हैं. मां के इस आलौकिक स्वरूप का साक्षात्कार करके भक्तों के हृदय में विश्वास की लौ जल उठती है जिसे मां कालका कभी बुझने नहीं देती. दिल्ली की सूर्यकूट पहाड़ियों पर बने इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है. मान्यता है कि महाभारत युद्ध में जाने से पहले भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों के साथ यहां भगवती की आराधना की और देवी से यहीं पर विजयश्री का आशीर्वाद लिया था. देखिए प्रार्थना हो स्वीकार.
Delhi's Kalkaji Mandir, also known as Kalkaji Temple, is a Hindu temple dedicated to the Hindu Goddess Kali. Thousands of devotees come every day here to get the blessings of goddess Kali. Watch this video to know more about this famous temple.