काशी भगवान शिव की नगरी है. यहां कण-कण में भगवान बसते हैं. बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के बारे में कहा जाता है कि यह भगवान शिव के त्रिशूल पर बसी है. इस पावन नगरी के कोतवाल, बाबा काल भैरव कहे जाते हैं. काल भैरव दर्शन के बिना, भगवान शिव का दर्शन अधूरा माना जाता है. भय का हरण करने वाले काल भैरव जगत का भरण करने वाले महादेव की महाशक्ति का अंश माने जाते हैं. क्या है उनके काशी के कोतवाल बनने की कहानी, देखें हमारा खास शो, प्रार्थना हो स्वीकार.
Kashi is the city of Lord Shiva. Lord Shiva appointed Baba Kaal Bhairav as the protector of Kashi. It is said in the Hindu methodology that Kaal Bhairav is the personification of the Rudra. Without praying Kaal Bhairav, the worship of Lord Shiva considers as incomplete. Watch the video for more information.