scorecardresearch

जानें, अभी तक कैसे रहे हैं Modi-Biden के रिश्ते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिन के अमेरिका के दौरे पर वॉशिंगटन पहुंच चुके हैं. पिछले सात वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के तीन राष्ट्रपतियों को देखा है. इस बीच वहां सत्ता बदल चुकी है और इस बार भारत के प्रधानमंत्री की मुलाकात व्हाइट हाउस में एक नए मेज़बान से होने जा रही है. भारत-अमेरिका संबंधों के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जाने वाला है. बाइडेन से पहले के दो अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ पीएम मोदी के रिश्ते मजबूत थे. देखना ये होगा कि बाइडेन के साथ कैसा रिश्ता बनता है. लेकिन इस बीच इस रिपोर्ट में देखिए कि अभी तक मोदी-बाइडेन के रिश्ते कैसे रहे हैं.

Prime Minister Narendra Modi reached Washington DC on Wednesday for his three-day visit to the United States. All eyes are on this visit as PM Modi had a good relationship with the previous two US Presidents. In this video let us take a look at Modi-Biden relations on various occasions in the past.